आमतौर पर रसोईघर में मसाले के तौर पर इस्तेमाल कि जाने वाली हल्दी के अपने अनेको अनेक फायदे सुने होंगे , स्वास्थ्य कि दृष्टिकोण से भी हल्दी बेहद ही लाभकारी मानी जाती हैं वही ,हिन्दू धर्म शास्त्र में भी हल्दी कि महत्ता को बताया गया हैं किसी भी तरह का पूजा पाठ हो या फिर शादी समारोह हो हल्दी का इस्तेमाल जरूर ही किया जाता हैं। आज हम आपको हल्दी के कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हे करने के बाद आपके जीवन से कष्टों का निवारण हो सकता हैं धन कि प्राप्ति हो सकती है।
ऐसा माना जाता हैं कि उपायों में बड़ी शक्ति होती हैं बस जरूरत हैं इन उपायों को सच्चे मन से करने की अगर आप हमारे द्वारा बताये इन उपायों को सच्चे मन से अपनाते हैं तो आपको आवश्यक ही फायदा देखने को मिलेगा –
1 अगर आप घर से किसी भी शुभ कार्य के लिए निकल रहे हैं तब ऐसे में अपने माथे पर हल्दी का टिका जरूर लगाए ऐसे करने से आपको सफलता की प्राप्ति होगी
2 छोटे बच्चो को अक्सर ही नज़र लग जाती हैं और उनका स्वाभाव कुछ चिढ़चिढ़ा सा हो जाता हैं ऐसे में आपको काले कपडे में काली हल्दी की गांठ को बांधकर बच्चे पर से 7 बार उतारे और उसके बाद उस हल्दी को चलते जल में प्रवाहित कर दे ऐसा करने से तुरंत ही आपके बच्चे की नज़र उतर जाएगी।
3 अगर कोई व्यक्ति अपनी बीमारी से बहुत ज्यादा परेशान हैं और तमाम उपायों तथा इलाज के बाद भी ठीक ना हो पा रहा हो तो ऐसे में उस व्यक्ति को गुरूवार के दिन आटे के 2 पेड़े बनाकर उसमे चने की दाल के साथ गुड़ और थोड़ी पीसी हुई काली हल्दी को मिलकर रोगी के सर से 7 बार उतारे और इस पेड़े को गाय को खिला दे ऐसा करने से तुरंत ही आराम आ जाएगा
4 जीवन में पैसो का नुकशान हो रहा हो ,बिज़नेस व्यापर ठप पड़ गया हो तब भी हल्दी आपके लिए काफी कारगर साबित हो सकती हैं इसके लिए आपको आपको पिले कपडे में काली हल्दी, 11 गोमती चक्र ,1 चांदी का सिक्का तथा 11 कौड़ियों को बांधकर 108 बार “ॐ नमः भगवते वासुदेवाय नमः ” का जाप करे और इस पोटली को ले जाकर अपने लॉकर तिजोरी में रख ले और तब देखिएगा कैसे आपके बिज़नेस में चार चाँद लग जाते हैं।