कौन थी शूर्पणखा ??कौन थी शूर्पणखा ??

शूर्पणखा ,रामायण का सबसे अहम पात्र, रावण की बहन और शूर्पणखा के कहने पर ही दुष्ट रावण ने माता सीता का हरण किया , देखा जाए तो वह शूर्पणखा ही थी जिसकी वजह से रामायण का विशाल युद्ध हुआ। तो आज की इस वीडियो में हम आपको शूर्पणखा से जुडी कुछ अहम और दिलचस्प बातो से रूबरू कराने जा रहे हैं तो, चलिए शुरू करते हैं लंकापति रावण की एकलौती बहन शूर्पणखा, जिसके नाखून सूर्प यानि की अनाज फटकने वाले पात्र जैसे बड़े-बड़े और चौड़े थे इसलिए उसका नाम शूर्प और नखा से मिलकर शूर्पणखा पड़ा। अब हम आपको शूर्पणखा के जीवन से जुडी कुछ अहम बातो से अवगत कराते हैं -कहते हैं की लंकापति रावण ने अपनी ही बहन के पति का वध कर दिया था जिसके बाद शूर्पणखा ने रावण से बदला लेने का विचार बनाया और रावण के अंत का कारण शूर्पणखा ही बनी।
भले ही रावण ने स्वयं अपनी बहन का विवाह दानवो के राजा कालका के पुत्र विद्युविह्वा से कराया था,,,लेकिन तीनो लोको पर राज करने की मंशा को लेकर युद्ध पर निकले रावण ने अपनी ही बहन के पति का वध कर दिया। और तभी शूर्पणखा ने रावण को श्राप दिया की तेरा सर्वनाश मेरी ही वजह से होगा ,,तब रावण ने उसे आश्वस्त करते हुए अपने भाई खर के पास रहने के लिए भेज दिया। उसके बाद वह दंडकारण्य में रहने लगी।

हालांकि कई धर्म ग्रंथो में इस बात का भी उल्लेख मिलता हैं कि एक बार रावण शूर्पणखा के घर गया। शूर्पणखा का पति विद्युतजिह्व श्रीहरि का उपासक था। यह देखकर रावण क्रोधित हो गया और उसने उसका वहीं वध कर दिया था। आगे आपको बताये तो –
वाल्मीकि रामायण के अनुसार जब श्री राम अपनी पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ वनवास के दौरान पंचवटी में निवास कर रहे थे। तब शूर्पणखा की मुलाकात श्री राम से हुई और श्री राम को देखते ही शूर्पणखा उनपर मोहित हो गई और जब शूर्पणखा ने श्री राम के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखा तब श्री राम ने उनसे कहा में विवाहित हूँ और ऐसा कहकर इंकार कर दिया इसके बाद श्री राम ने शूर्पणखा को लक्ष्मण के पास भेज दिया ,लक्ष्मण के पास जाकर भी शूर्पणखा ने विवाह का प्रस्ताव रखा लेकिन लक्ष्मण का स्वाभाव क्रोधित रहा हैं और शूर्पणखा की इस बात को सुनकर उन्हें काफी क्रोध आया और लक्ष्मण जी ने शूर्पणखा की नाक काट दी,,,,तत्पश्चात रोते-रोते शूर्पणखा अपने भाई लंका नरेश रावण के पास पहुंची और अपने साथ हुई सारी गाथा को सुनाया जिसे सुनने के बाद रावण काफी क्रोध में आ गया साथ ही यहाँ पर शूर्पणखा ने रावण के वध का भी षड्यंत्र रचा क्यों की शूर्पणखा ये समझ चुकी थी की श्री राम और लक्ष्मण सर्वश्रेष्ठ हैं और यही दोनों मेरे भाई रावण का वध कर सकते हैं। शूर्पणखा इस बात को भलीभांति जानती की उसके भाई रावण को संसार की सभी सुन्दर चीज़ो का लालच हैं , इसके लिए शूर्पणखा ने रावण के कान भरना आरम्भ कर दिए – और कहा की भ्राता जिस लक्ष्मण और राम ने मेरी नाक काटी हैं उनकी पत्नी सीता इस विश्व की सबसे सूंदर स्त्री हैं और वह तो केवल आपकी पत्नी बनने योग्य हैं सीता की इतनी तारीफ़ सुन रावण ने आनन-फानन में सीता का हरण कर लिया। जिसके बाद सम्पूर्ण राम -रावण के युद्ध की व्याख्या तो अपने कई बार सुनी होगी
अब नज़र डालते हैं शूर्पणखा के जीवन से जुड़े एक और किस्से पर, कहते हैं की – अपने पूर्व जन्म में शूर्पणखा इन्द्रलोक की ‘नयनतारा’ नामक एक सुन्दर अप्सरा थीं। उस समय पृथ्वी पर एक ‘वज्रा’ नामक ऋषि घोर तपस्या कर रहे थे,तब इंद्र ने नयनतारा को ऋषि की तपस्या भंग करने हेतु पृथ्वी पर भेजा, लेकिन ऋषि की तपस्या भंग होने पर उन्होंने इसे राक्षसी होने का शाप दे दिया, तब तुरंत ही नयनतारन नामक अप्सरा ने ऋषि से क्षमा-याचना की तब ऋषि ने उससे कहा कि राक्षस जन्म में ही तुझे प्रभु के दर्शन होंगे। तब वही अप्सरा देह त्याग के बाद शूर्पणखा राक्षसी बनी,,,, और ऋषि के कहे अनुसार उसे विष्णु के अवतार श्री राम और माँ लक्ष्मी की अवतार माता सीता के दर्शन हुए।
वही शूर्पणखा को लेकर ये भी कहा जाता हैं कि वह श्री कृष्ण कि पत्नी थी चलिए आपको इसके पीछे कि कथा के बारे में बताते हैं -जब राम -रावण युद्ध में रावण कुम्भकरण, मेघनाथ व लंका के सर्वश्रेष्ठ योद्धा पराजित हो गए और श्री राम को विजय प्राप्त हुई तब – प्रभु को प्राप्त करने की इच्छा को मन में लेकर पुष्कर नदी चली गई वहा जल में खड़ी होकर तक़रीबन दस हज़ार वर्षो तक तपस्या की उसके बाद भगवान शिव ने शूर्पणखा को दर्शन दिए और उसे ये भी वरदान दिया कि 28वें द्वापर युग में जब श्रीराम कृष्णावतार लेंगे, तब कुब्जा के रूप में तुम्हें कृष्ण से पति सुख की प्राप्ति होगी। तब श्रीकृष्ण तुम्हारी कूबड़ ठीक करेंगे और एक बार फिर से तुमसे अप्सरा नयनतारा कि तरह मनमोहक रूप देंगे
आशा हैं आज कि ये जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी इसी तरह कि अन्य वीडियो को पाने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूले साथ ही बेल आइकॉन को जरूर प्रेस करे साथ ही इस वीडियो को लिखे शेयर जरूर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *